India vs Australia: ऐतिहासिक जीत पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों समेत दिग्गज़ों ने कही ये बातें
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ अपने नाम कर ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस जीत के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है और टीम इंडिया के खिलाड़ियों सहित भारत और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटरों ने भी टीम को बधाई संदेश दिया है.
सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मिशेल जॉनसन ने लिखा, ''ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज़ जीतने के लिए भारत को बहुत बहुत बधाई. पूरी सीरीज़ में मैं बुमराह के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित हुआ.''
हरभजन सिंह ने लिखा, ''तुम सभी पर गर्व है. पुजारा टीम की बैकबोन हैं. जसप्रीत बुमराह शानदार रहे.''
दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा, ''विराट कोहली और उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज़ जीतने के लिए बधाई.''
सुरेश रैना ने लिखा, ''ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली ऐतिहासिक जीत. शानदार.''
वही टीम इंडिया के सदस्य भुवनेश्वर कुमार ने कहा, ''71 साल बाद ऐतिहासिक जीत. इस टीम का हिस्सा होना गर्व की बात है.''
रोहित शर्मा ने लिखा, ''ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए बेहतरीन जीत, क्या शानदार टीम है.''
केएल राहुल ने लिखा, ''क्या टीम है, क्या फीलिंग है.''
मयंक अग्रवाल ने लिखा, ''इस जीत में इस टीम का हिस्सा होना बेहतरीन एहसास करवा रहा है. मुझमें भरोसा दिखाने के लिए शुक्रिया.''
रिषभ पंत ने लिखा, ''क्या ऐतिहासिक सीरीज़ जीत है, इस ग्रुप का सदस्य होना गर्व महसूस कराता है. ये इतिहास रचने के लिए सभी को बधाई.''
प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चेतेश्वर पुजारा ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया बीते कुछ हफ्ते बेहद शानदार रहे, कुछ बेहद ऐतिहासिक रहा.'' पुजारा ने इसके अलावा सभी फैंस को भी धन्यवाद कहा.
कप्तान विराट ने कहा, ''इस टीम का हिस्सा होना गर्व कराता है. ये सिर्फ एक टीम नहीं एक परिवार है.''
वीरेंदर सहवाग बोले, ''इस ऐतिहासिक टीम के लिए टीम इंडिया को बहुत बहुत बधाई.''
गौतम गंभीर ने भी ट्वीट करते हुए कहा, ''भारत को इस विशाल जीत पर बहुत बहुत बधाई. एक खेलप्रेमी राष्ट्र के लिए ये बहुत बड़ा दिन है. इस ऐतिहासिक दिन एक रहें.''
सचिन तेंदलुकर ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, ''भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार दिन, भारतीय टीम के दृढ़ निश्चय से हम ये सीरीज़ जीत सके. लड़कों पर गर्व है.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -