Axar Patel IND vs ENG: अक्षर पटेल को मिला मेहनत का फल, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, T20 टीम का ऐलान
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है. टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 22 जनवरी से पांच मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत ने अक्षर पटेल को भी टीम में शामिल किया है. अक्षर कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अब वे नई जिम्मेदारी के साथ मैदान पर उतरेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षर टीम इंडिया के लिए बड़े मौकों पर घातक गेंदबाजी कर चुके हैं. इसके साथ ही बैटिंग में भी दम दिखा चुके हैं. वे एक बार फिर से भारतीय टीम का हिस्सा बन गए हैं.
दरअसल अक्षर पटेल को टीम इंडिया ने उपकप्तान बनाया है. अक्षर इंग्लैंड के खिलाफ उपकप्तान के तौर पर मैदान पर उतरेंगे.
अक्षर टीम इंडिया के लिए अभी तक 66 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 65 विकेट झटके हैं. इसके साथ ही 498 रन भी बनाए हैं.
भारत ने अक्षर के साथ-साथ संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को भी टीम में जगह दी है. सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप, शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, सुंदर, जुरेल.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -