Photos: भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं चला बैजबॉल, चौथे दिन टीम इंडिया ने ऐसे अंग्रेजों के उड़ाए होश; तस्वीरों में देखिए जीत की पूरी कहानी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 396 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 209 रनों की पारी खेली. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहली पारी में यशस्वी जयसवाल के अलावा टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. वहीं, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम 396 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही. इंग्लैंड के लिए जिम्मी एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान अहमद ने 3-3 विकेट झटके. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारत के 396 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए ओपनर जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट झटके. कुलदीप यादव को 3 कामयाबी मिली. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारतीय टीम को पहली पारी में 153 रनों की मजबूत बढ़ मिली. वहीं, टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 255 रनों का स्कोर बनाया. शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. इंग्लैंड के लिए टॉम हॉर्टली ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
बहरहाल, इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रनों का टारगेट था. लेकिन बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम 292 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम ने 106 टेस्ट अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जैक क्राउली ने 73 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और रवि अश्विन को 3-3 कामयाबी मिली. मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 अंग्रेज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -