Photos: भारत ने उड़ाईं बैजबॉल की धज्जियां, पाचंवें टेस्ट में पारी और 64 रन से हारे अंग्रेज
पांचवें टेस्ट में कुलदीप यादव ने सात विकेट झटके. पहली पारी में इस चाइनामैन स्पिनर ने पंजा खोला था. कुलदीप के शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले करीब दो सालों से चर्चा का केंद्र रहा बैजबॉल भारत में बुरी तरह फ्लॉप रहा. पाचंवें टेस्ट में इंग्लैंड की टीम को पारी से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे. वहीं जो रूट सिर्फ दो बार ही बड़ी पारी खेल सके.
भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में 89.00 की औसत से सबसे ज्यादा 712 रन बनाए. सीरीज में यशस्वी ने 68 चौके और 26 छक्के जड़े. उनके दमदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.
पांच मैचों की इस सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद रोहित ब्रिगेड ने दमदार वापसी करते हुए बाकी चार मैच जीते और सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा चौथी बार हुआ है, जब किसी टीम ने पहला टेस्ट हारने के बाद लगातार चार टेस्ट मैच जीते हैं और सीरीज अपने नाम की है.
धर्मशाला टेस्ट में इंग्लिश टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 218 रनों पर ढेर हो गई थी. भारत के लिए कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटके थे. इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 477 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जड़े. वहीं सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक जड़े. इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 195 रनों पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट झटके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -