IND vs WI: रोहित ब्रिगेड ने रचा इतिहास, पहली बार भारत ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप
India Won The ODI Series By 3-0: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 96 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही रोहित ब्रिगेड ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIndia clean sweep West Indies for the first time in ODI series: कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह जीत ऐतिहासिक है. क्योंकि पहली बार भारत ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया है.
तीसरे वनडे में भारत ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 265 रन बनाए थे. इसके जवाब में मेहमान टीम 37.1 ओवरों में 169 रनों पर ढेर हो गई. इस सीरीज के किसी भी मैच में विंडीज टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी है.
भारत के लिए बल्लेबाज़ी में श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. वहीं ऋषभ पंत ने 56 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दीपक चाहर ने 38 और वाशिंगटन सुंदर ने 33 रनों की पारी खेली.
वहीं भारत के लिए गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए. कृष्णा ने 8.1 ओवर में एक मेडन के साथ 29 रन दिए तो सिराज ने 9 ओवर में एक मेडन के साथ 29 रन खर्च किए. इसके अलावा दीपक चाहर और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले.
भारत की जीत के बाद सुनील गावस्कर ने कहा, रोहित शर्मा ने दीपक चाहर को दो स्लिप रखने के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और इससे उन्हें एक विकेट मिला. शानदार कप्तानी.
वहीं टीम इंडिया की जीत के बाद इरफान पठान ने कहा, वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप करने वाली टीम इंडिया को बधाई. हां, घरेलू हालात... लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी अव्वल दर्जे की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -