IND vs ENG Mumbai: भारत की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत, अभिषेक शर्मा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बना सीरीज का 'हीरो'

भारत ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 4-1 से हरा दिया. टीम इंडिया ने मुंबई में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उसने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली. उन्होंने महज 54 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन बनाए. अभिषेक ने 7 चौके और 13 छक्के लगाए.

टीम इंडिया की टी20 में रनों के लिहाज से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत रही. भारत ने न्यूजीलैंड को 2023 में 168 रनों से हराया था.
अभिषेक ने मुंबई में शतक लगाया. वे इस मैच के हीरो बने. लेकिन सीरीज का हीरो कोई और ही खिलाड़ी रहा. वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 मैचों में कुल 14 विकेट झटके.
वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ सीरीज का खिताब दिया गया. उन्होंने मुंबई में 2 विकेट झटके. पुणे में भी 2 विकेट लिए थे. राजकोट में 5 विकेट झटके थे. वहीं चेन्नई में 2 विकेट लिए थे. कोलकाता में 3 विकेट लिए थे.
बता दें कि भारत ने मुंबई में पहले बैटिंग करते हुए 247 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 97 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.