पाकिस्तान के खिलाफ धोनी का 'पैराजम्पिंग दांव'!
बीते वर्ष टीम इंडिया के कप्तान और लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से सम्मानित महेंद्र सिंह धोनी ने आगरा में सेना की पैरा रेजीमेंट के साथ दो हफ्ते तक ट्रेनिंग लने के बाद पैरा जंपिंग कर पैराट्रूपर की उपाधि हासिल की थी. जिसके बाद अब खुद आज पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में बड़े मुकाबले से पहले कप्तान ने उस मौके की सभी यादगार तस्वीरें साझा की हैं. आज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले पाकिस्तान को चुनौती देते हुए इसे उनका बड़ा दांव भी माना जा रहा है क्योंकि जिस दिलेरी के साथ कप्तान धोनी ये पैराजम्पिंग करते दिख रहे हैं उसमें वो बेखौफ नज़र आ रहे हैं और पाकिस्तान को भी वो शायद ये ही मैसेज दे रहे हैं कि हम(टीम इंडिया) किसी से नहीं डरते. आइये देखें कप्तान धोनी की 15 हज़ार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाते हुए ये दिलचस्प तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतीसरी तस्वीर में धोनी ने लिखा, 'अच्छी पॉज़िशन लेकिन पूरी तरह परफेक्ट नहीं.'
इस तस्वीर के साथ धोनी ने लिखा, 'बैग से बाहर आता पैराशूट.'
आखिरी तस्वीर के साथ धोनी ने लिखा, '20 सेकेंड तक शांति और पक्षी बनने का एहसाल महसूस किया.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -