Photos: वर्ल्ड कप में भारत को हराने का पाकिस्तान का सपना फिर टूटा, अहमदाबाद में टीम इंडिया ने बुरी तरह रौंदा, तस्वीरों में देखें मैच का रोमांच
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी दर्ज की. भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. जबकि दूसरे मैच में अफगानिस्तान को शिकस्त दी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम के सामने 192 रनों का लक्ष्य था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए. रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़े. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों पर 53 रन बनाए. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों का योगदान दिया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. हालांकि, शार्दुल ठाकुर को कामयाबी नहीं मिली. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
अब भारतीय टीम 3 मैचों में लगातार 3 जीत के बाद 6 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई है. हालांकि, न्यूजीलैंड के भी 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -