IND vs ENG: तीन नए रिकॉर्ड की ओर धोनी, रच सकते हैं नया इतिहास
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज में चार बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की नजर वनडे सीरीज में तीन बड़े रिकॉर्ड पर होंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App12 जून से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में धोनी अगर 33 रन बना लेतें हैं तो वो वनडे क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले विश्व के 12वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. धोनी ने अब तक 318 वनडे मैचों में 9967 रन बनाये हैं.
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी कुमार संगाकारा के बाद 10000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन जाएंगे. भारत की ओर से अब तक सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ही वनडे में 10,000 का आंकड़ा पार कर सके हैं.
दस हजारी क्लब में शामिल होने के बाद धोनी की अगल नजर इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज पर भी होगी जिसके लिए उन्हें 98 रन की जरूरत है.
इन दोनों के देशों के बीच वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी युवराज सिंह (1523 रन) के नाम पर है. धोनी 1425 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं. तेंदुलकर ने 1455 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली (921 रन) इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन पूरे करने की दहलीज पर हैं.
बल्लेबाजी के बाद अब बात विकेटकीपिंग की करें तो धोनी यहां भी रिकॉर्ड बुक में पहुंचना चाहेंगे. उन्हें विकेट के पीछे 300 कैच पूरे करने के लिए केवल तीन कैच की जरूरत है. विश्व क्रिकेट में वनडे में अब तक केवल एडम गिलक्रिस्ट (417), मार्क बाउचर (402) और कुमार संगकारा (383) ही 300 से अधिक कैच ले पाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -