भारत के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन ने नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन इसके बाद उन्हें जश्न मनाना भारी पड़ गया और आईसीसी ने उन पर जुर्माना लगा दिया.
2/7
भारत की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा का विकेट लेने के बाद एंडरसन भारत के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के रिकॉ्रड 105 विकेट को पीछे छोड़ा.
3/7
पुजारा के विकेट के बाद एंडरसन काफी जोश में थे और लगातार भारतीय कप्तान विरोट कोहली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर रहे थे और इस दौरान पारी के 29वें ओवर में कप्तान विराट कोहली के खिलाफ पगबाधा की अपील की, जिसे मैदानी अंपायर कुमार धर्मसेना ने खारिज कर दिया.
4/7
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इसके बाद रिव्यू लिया लेकिन उसमें भी उन्हें निराशा हाथ लगी. एंडरसन गुस्से में आ गए और उन्होंने धर्मसेना से अपनी टोपी छीनी और उनसे आक्रामक अंदाज में बात की.
5/7
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अंपायर के फैसले पर असहमति जताने पर इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर जुर्माना लगा दिया. क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने एंडरसन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाने के अलावा उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया है.
6/7
36 साल के एंडरसन को ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को आईसीसी की आचार संहिता 2.1.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. सितंबर 2016 के बाद से पहली बार एंडरसन के खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है.
7/7
चार साल पहले कोहली को परेशान करने वाले एंडरसन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक एक बार भी उन्हें आउट नहीं कर पाए हैं और एंडरसन का यह व्यवहार इसी हताशा को दर्शाता है.