IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले सामने आई चुनौतियां की तस्वीर
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1 अगस्त से शुरू होगी लेकिन उससे पहले भारतीय टीम का सामना काउंटी चैंपियन एसेक्स के साथ होगा. चार दिवसीय ये मुकाबला 25 जुलाई से शुरू होगी. भले ही यह प्रैक्टिस मैच हो लेकिन बीसीसीआई ने जो पहली तस्वीर जारी की है उसमें भारत की चुनौतियां साफ दिख रही है. टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम इस मुकाबले में न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि भुवनेश्वर के बिना कमजोर दिख रही गेंदबाजी आक्रमण को तराशने उतरेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रैक्टिस के दौरान भले ही जसप्रीत बुमराह दूसरे खिलाड़ियों के साथ पसीना बहाते दिख रहे हैं लेकिन उनके इस मुकाबले के साथ पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध दिख रहा है. बुमराह की सर्जरी असफल रही थी और उन्हें ठीक होने में 3-4 सप्ताह का वक्त लग सकता है.
टेस्ट सीरीज में भारत की बड़ी उम्मीद ऑफ स्पिनर आर अश्विन से होगी. खुद अश्विन इंग्लैंड की चुनौतियों के बीच विकेट निकालने की कोशिश में होंगे. पिछले दौरे पर उन्हें विकेट के लिए तरशते हुए देखा गया था लेकिन इस बार वातावरण गर्म ज्यादा है जिसका फायादा उन्हें विकेट से मिल सकता है.
अश्विन की तरह भारत के दूसरे स्पिनर रविन्द्र जडेजा को इस दौरे में कई चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है. टेस्ट सीरीज में जडेजा के प्लेइंग इलेवन में खेलने को लेकर भी सस्पेंश बना हुआ है क्योंकि कप्तान कोहली इस वक्त कुलदीप यादव के कायल हैं और उन्हें हर हाल में टीम में रखना चाहते हैं.
टेस्ट सीरीज से पहले ही भारत की बल्लेबाजी की बात होने लगी है. हर कोई कप्तान कोहली को लेकर बात कर रहा है. कोहली भारतीय बल्बेबाजी के आधार स्तंभ हैं लेकिन टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी इस बात पर भी निर्भर होगी कि तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा क्या करते हैं. लगातार काउंटी खेलने के बाद हर किसी की उम्मीद उनसे बढ़ गई होगी हालाकि उनका प्रदर्शन यॉर्कशायर के लिए याद रखने लायक नहीं रहा. ऐसे में देखना होगा कि अपनी चुनौतियों को पार कर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में कैसा प्रदर्शन करती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -