पिता की वजह से उदय सहारन बने क्रिकेटर, खुद का कुछ और ही था सपना?
उदय सहारन की कप्तानी वाली अंडर-19 भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई और सिर्फ कदम के फासले से चैंपियन बनने से चूक गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने में कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया था. उदय सहारन की अगुवाई में खेलने वाली टीम इंडिया ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया. तो आखिर उदय सहारण हैं कौन? आइए जानते हैं और अंडर-19 टीम तक पहुंचने की उनकी स्टोरी कैसी है.
उदय का जन्म राजस्थान के श्रीगंगानगर में 2004 में हुआ था. उदय यूं तो खुद ही बचपन से क्रिकेट के शौकीन हैं, लेकिन उनके पिता संजीव ने उन्हें क्रिकेटर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उदय के पिता पेशे से तो डॉक्टर हैं, लेकिन वो 'ए' कैटेगरी के क्रिकेट कोच भी हैं.
पिता के अंदर उदय को क्रिकेटर बनाने का जज्बा था. क्रिकेट के चलते 12 साल की उम्र में ही उदय पंजाब आ गए थे. बेटे के चलते उदय के पिता पूरे परिवार के साथ बठिंडा आ गए थे.
पंजाब आने के बाद उदय ने अंडर-14, 16 और 19 टीम के लिए खेला और वर्ल्ड कप में अंडर 19 टीम की अगुवाई की. बता दें कि पिता संजीव ही उदय के पहले कोच थे.
उदय ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी, लेकिन अंत में वो फेल हो गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -