रवि शास्त्री ने लाइव टीवी पर कहे अपशब्द, ट्रोलर्स बोले-'मैन ऑफ द मैच तो कोच हैं'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद टीम के कोच रवि शास्त्री खिलाड़ियों को आराम देना चाहते हैं. मैच के बाद शास्त्री ने कहा कि खिलाड़ियों को नेट प्रैक्टिस से पहले आराम की जरूरत है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोच रवि शास्त्री टीम की जीत से खुश हैं और खुश होना भी चाहिए. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर पूरे 10 साल बाद किसी कोच के नेतृत्व में टीम ने जीत का स्वाद चखा है.
लेकिन अकसर विवादों और सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार रहने वाले टीम इंडिया के हेड कोच ने इस मैच के बाद भी लाइव प्रसारण के दौरान ऐसी बात कह दी कि फिर फैंस ने उन्हें मैच के लिए बधाई नहीं बल्कि ट्रोल करना शुरु कर दिया.
दरअसल मैच जीत के बाद सोनी लिव के कार्यक्रम में टीम के कॉमेंटेटर्स और प्रेसेंटर्स कोच रवि शास्त्री से मैच को लेकर सवाल-जबाव कर रहे थे कि तभी शास्त्री जी के मुंह से ऐसी बात निकल गई जो ऑन-एयर बिल्कुल नहीं जानी चाहिए थी.
दरअसल सुनील गावस्कर ने पूछा ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा था जब ऑस्ट्रेलिया इतना अच्छा खेल रहा था. इस पर शास्त्री ने कहा, 'हमें पता था कि मैच नहीं छोड़ सकते, लेकिन कुछ समय के लिए हमारी #%$#@% हमारे मुंह में थी.'
दरअसल यहां पर शास्त्री जीत के जश्न में इस तरह के अश्लील शब्द का इस्तेमाल कर गए जो नहीं किया जाना चाहिए थे. इसके बाद वो ट्रोल हो गए.
एक फैन ने लिखा, ''रवि शास्त्री बता रहे हैं कि नोटबंदी के बाद भारतीयों के साथ क्या हुआ.''
वहीं एक फैन ने कुछ ऐसा ट्वीट किया.
एक फैन ने लिखा, ''रवि शास्त्री हिंदी के सुप्रसिद्ध मुहावरे के साथ.''
एक फैन ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, ''असल में रवि शास्त्री मैन ऑफ द मैच हैं.''
एक फैन ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ''रवि शास्त्री इस 'गोटी' के बारे में बात कर रहे थे.''
एक फैन ने तो यहां तक लिखा, ''शास्त्री को मिर्ज़ापुर 2 में कोई भूमिका दे देनी चाहिए.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -