Photos: दिल्ली टेस्ट के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी, जानें कोहली-पुजारा के लिए क्यों खास होगा मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से दिल्ली में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. यह मैच चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के लिए बेहद खास होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत दर्ज की थी. (फोटो - बीसीसीआई)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोहली लंबे समय के बाद अपने शहर दिल्ली में हैं और वे होम ग्राउंड पर खेलेंगे. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर दिल्ली को लेकर एक दिलचस्प पोस्ट भी शेयर की थी. कोहली होम ग्राउंड पर खेलेंगे, इसी वजह से फैंस का पूरा फोकस उन पर हो सकता है. (फोटो - बीसीसीआई)
यह मैच भारतीय क्रिकेट के कम सुर्खियों में रहने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट होगा, जहां तक पहुंचने में उन्हें 13 साल लगे. पुजारा 20वां टेस्ट शतक जड़कर इस व्यक्तिगत उपलब्धि का जश्न मनाना चाहेंगे. लेकिन भारत के शीर्ष क्रम की चिंता बरकरार हैं.
टीम इंडिया ने नागपुर में शानदार जीत दर्ज की थी. इस वजह से उसकी प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की संभावना कम है. शुभमन और ईशान पिछले मैच में नहीं खेले थे. इसलिए उन्हें दिल्ली टेस्ट में की प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिलने की संभावना कम है.
रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने नागपुर में पारी की जीत के दौरान आस्ट्रेलियाई टीम को काफी दबाव में ला दिया था. इस मैदान पर भी दोनों की भूमिका अहम हो सकती है.
अश्विन का दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वे भारत के लिए टेस्ट मैचों में यह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -