India vs Australia: हार के बाद खुद से निराश हैं कप्तान विराट कोहली, वजह है ये
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 32 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोहली की 41वीं शतकीय पारी के बाद भी ऑस्ट्रेलिया के 313 रन की जवाब में भारतीय टीम 48.2 ओवर में 281 रन पर आउट हो गयी. कोहली ने 16 चौके और एक छक्का की मदद से 95 गेंदों पर 123 रन की आकर्षक पारी खेली.
उन्होंने कहा, ‘‘पिच आसान नहीं थी, ऐसे में आपको खराब गेंद का फायदा उठाने के साथ जोखिम भी लेना था. अगर हमारे पांच की जगह तीन विकेट गिरे होते तो हमारे पास मौका होता. हर विकेट के साथ लक्ष्य मुश्किल होता गया. मेरे और विजय शंकर के आउट होने के बाद हमारे पास कोई मौका नहीं था.’’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है मैंने अपनी शैली में बल्लेबाजी की लेकिन मैं इस बात को लेकर निराश हूं कि ऐसे समय पर आउट हुआ जब बची हुई गेंद और रन के बीच 20 का फासला था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले से लक्ष्य का पीछा करने की सोच रहे थे. एक समय लगा कि हम 350 रन के लक्ष्य का पीछा करेंगे . मैक्सवेल के रन आउट होने के बाद हमने वापसी की. हमें कहा गया था की शाम साढे सात बजे के बाद यहां ओस होगी लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. यह गलत अनुमान था.’’
कोहली ने आगामी दो मैचों में दूसरे खिलाड़ियों को मौका देने की बात भी कही. उन्होंने कहा,‘‘अगले दो मैचों में टीम में कुछ बदलाव होगा. हम खिलाड़ियों को मैच जीताऊ प्रदर्शन करने के बारे में कहना चाहते है और वे इंग्लैंड जाने से पहले शानदार लय में होना चाहेंगे.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -