India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया में बल्लेबाज़ हुए फ्लॉप, फैंस बोले-'इंग्लैंड दौरे से कुछ नहीं सीखा'
एक यूजर ने आंकड़ों के जरिए अजिंक्य रहाणे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 25 महीने में रहाणे ने 30 मैचों में 29.6 के औसत से 1095 रन बनाएं हैं. उन्होंने सवाल किया कि यह बल्लेबाज टीम में क्यों है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविशाल चेतना नाम के एक यूजर ने मुरली विजय के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि विजय को बहुत मौके दिए जा चुके हैं...अब हमें अन्य ओपनिंग विकल्प की तलाश करनी चाहिेए.
हर्षद परमार ने लिखा है कि विराट कोहली के अलावा राहुल, विजय, रोहित, पंत जैसे बल्लेबाज नर्वस हैं और लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यही भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या है.
चेतेश्वर पुजारा के पिच पर डटे रहने की भी यूजर ने तारीफ की है. नीतीन नाम के एक यूजर ने लिखा है कि पुजारा टीम के अकेले योद्धा हैं. उन्होंने कहा कि पुजारा और अश्विन के बीच और 50 रन के पार्टनरशिप की जरूर है.
एक फैन ने केएल राहुल और पंत पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें टीम से निकाल देना चाहिए.
सत्य मोहंती नाम के यूजर ने लिखा है कि इंडियन कैप्टन विराट कोहली और बीसीसीआई ने इंग्लैंड टूर से कुछ भी सीखा नहीं है. वो कहते हैं कि टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम को अपनी सोच में बदलाव करना होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सीरीज का पहला टेस्ट मैच चल रहा है. मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. यह फैसला कप्तान कोहली का अभी तक गलत साबित हुआ है और भारत के ऊपरी क्रम के सभी बैट्समैन सस्ते में ऑउट हो गए हैं. इसके बाद बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को देख फैंस उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
राजेन्द्र अस्थाना ने लिखा, 'भारत टेस्ट मैच को टी-20 की तरह खेलने का प्रयास कर रहा है. ऑस्ट्रेलियन फास्ट और स्पिन बॉलिंग के आगे भारतीय बल्लेबाज धराशायी हो गए हैं.' वो कहते हैं कि भारत केएल राहुल से शर्मिंदा है. उन्होंने राहुल को टीम से बाहर करने की बात की और महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ से टीम को सीखने की अपील की.
विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा- विराट भाई आप सिक्स क्यों लगाना चाहते हो. पांच दिन का मैच है...कुछ छक्कों से ऑस्ट्रेलिया को कोई नुकसान नहीं होगा. यूजर ने स्टार्क की बॉलिंग की तारीफ की.
गुंजन लिखती हैं कि उन्हें आज तक रोहित शर्मा के ऑउट होने का इतना दुख नहीं हुआ जितना आज हो रहा है. वो कहती हैं कि उन्हें रोहित के ऑउट होने का यकीन नहीं हो रहा है.
एक ट्विटर यूजर ने बेहद अलग तरीके से भारतीय टीम के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की है. उन्होंने लिखा, 'सीरीज शुरू होने से पहले- आशा है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत जाए. मैच के दौरान- दुआ करो कि भारत का स्कोर 100 रन पार कर जाए.'
एक ट्विटर यूजर लिखते हैं- भारत का स्कोर 104/5, यह दिल दुखाने वाला है. सुखिंदर आनंद नाम के यूजर कहते हैं वह दुखी हैं कि भारतीय बल्लेबाजों ने पिच पर हिम्मत नहीं दिखाई. वो कहते हैं कि हम इंडियन टीम से बेहतर उम्मीद करते हैं. आज का प्रदर्शन ठीक नहीं है. उन्होंने लिखा कि हम इस गेम को प्यार करते हैं और टीम और प्लेयर्स को सपोर्ट करना चाहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -