वर्ल्ड कप 2019 IND vs BAN: रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सबसे ज्यादा रन, छक्के, चौके
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मैच चल रहा है जहां भारत का पलड़ा भारी लग रहा है. इस दौरान दोनों ओपनर्स ने टीम के स्कोर के 150 के पार पहुंचाया जहां रोहित शर्मा ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोहित शर्मा अब इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अब उनके नाम 538 रन हैं. उन्होंने वॉर्नर को अब पीछे छोड़ दिया है.
रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा यानी की 4 शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रींलका के कुमार संगाकारा है जिन्होंने साल 2015 के वर्ल्ड कप कुल 4 शतक लगाए थे.
रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके मारने वाले भी खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस वर्ल्ड कप चौकों का अर्धशतक पूरा कर लिया है.
साल 2017 के बाद रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं उनके नाम कुल 16 शतक हो चुके हैं. वहीं 15 शतक के साथ विराट दूसरे नंबर पर हैं.
साल 2019 में रोहित शर्मा ने अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं. वहीं अपने करियर में अब कुल 26 शतक पूरे कर लिए हैं.
रोहित शर्मा भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उनके नाम अब 230 छक्के हो गए हैं. इस लिस्ट में 228 छक्कों के साथ धोनी दूसरे नंबर पर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -