IND vs ENG: धर्मशाला में भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा पांचवां टेस्ट, प्लेइंग इलेवन में होगा ये बदलाव
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त है. लिहाजा वे नए खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं. वहीं इंग्लैंड हर हाल में धर्मशाला में जीत दर्ज करना चाहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के लिए यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल ने पिछले मुकाबलों में शानदार परफॉर्म किया है. यशस्वी ने दो दोहरे शतक लगाए हैं. वहीं ध्रुव ने भी अहम पारियां खेली हैं. लिहाजा प्लेइंग इलेवन में इन दोनों की जगह लगभग तय है. ये दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास करते हुए भी दिखे.
शुभमन ने रांची टेस्ट में अर्धशतक लगाकर भारत को जीत दिलाई थी. उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 52 रन बनाए थे. इससे पहले राजकोट में 91 रनों की पारी खेली थी. शुभमन को शुरुआती दो मैचों के बाद आलोचना का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब वे फॉर्म में दिख रहे हैं. प्लेइंग इलेवन में शुभमन की जगह भी लगभग तय है.
रविचंद्रन अश्विन के लिए धर्मशाला टेस्ट बेहद खास होगा. यह उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा. अश्विन ने अभी तक 99 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान शानदार परफॉर्म किया है. अश्विन ने 507 विकेट लेने के साथ 3309 रन भी बनाए हैं.
धर्मशाला टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -