Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ 2nd T20: दूसरे टी20 में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जयपुर में खेले गए पहले टी20 में 36 गेंदो में 48 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले थे. रोहित आज रांची में भी बल्ले से धमाल कर सकते हैं. (फोटो ट्विटर)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूर्यकुमार यादव जयपुर में खेले गए पहले टी20 में तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए थे, और 62 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. 40 गेंदो की अपनी पारी में सूर्य ने 6 चौके और तीन छक्के जड़े थे. सूर्यकुमार आज भी एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. (फोटो ट्विटर)
न्यूजीलैंड के सीनियर सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल ने जयपुर टी20 में सिर्फ 42 गेंदो में 70 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जड़े थे. आज भी गप्टिल एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. (फोटो ट्विटर)
पहले टी20 मुकाबले में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर को कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया था. वहीं बल्ले से वह दो गेंदो में चार रन ही बना सके थे. हालांकि, उन्होंने अहम मौके पर चौका लगाया था. आज भी सभी की नजरें वेंकटेश पर ही रहेंगी. (फोटो ट्विटर)
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की सबसे मुख्य कड़ी ट्रेंट बोल्ट ने पहले टी20 में 31 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. उन्होंने रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजा था. आज भी बोल्ट कहर बरपा सकते हैं. (फोटो ट्विटर)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -