Photos: 8वीं बार टी20 विश्व कप में भिड़ेंगे भारत-पाक, कब और कहां फ्री में देख सकेंगे लाइव मैच; जानें सारी डिटेल्स
टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होगी. यह टूर्नामेंट यूएसए और वेस्टइंडीज में होगा. भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान का मैच 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
अमेरिकी समयानुसार भारत-पाक मैच रात 8 बजे से शुरू होगा. वहीं भारतीय समयानुसार दोनों चिर प्रतिद्वंदियों का मैच सुबह 10 बजे से शुरू होगा. भारतीय लोग टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर वर्ल्ड कप मैच को लाइव देख पाएंगे. वहीं मोबाइल और टैबलेट यूजर्स डिज्नी हॉटस्टार एप पर लाइव स्ट्रीम का आनंद ले पाएंगे.
BCCI ने 30 अप्रैल को विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान किया था. रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे और हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी सौंपी गई.
PCB ने 24 मई को आगामी विश्व कप के लिए अपनी टीम का एलान किया. बाबर आजम कप्तानी करेंगे और टीम में हैरिस रऊफ चोट की वापसी होगी.
टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान अब तक 7 बार आमने-सामने आए हैं. 5 बार भारतीय टीम जीती है, एक बार पाकिस्तान विजयी रहा और उनका एक मुकाबला टाई रहा था.
भारत विश्व कप में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा. वहीं पाक टीम का पहला मैच 6 जून को यूएसए से होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -