Photos: India vs Pakistan मैच से पहले कोहली-सूर्यकुमार ने जमकर बहाया पसीना, देखें दुबई में कैसी चल रही प्रैक्टिस
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. ये दोनों ही टीमें लम्बे टाइम के बाद एक-दूसरे के सामने होंगी. इस मुकाबले को लेकर भारतीय खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. टीम इंडिया ने शुक्रवार को जमकर अभ्यास किया. इस दौरान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने नेट्स में बल्लेबाजी की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्व कप्तान विराट कोहली ने नेट्स में काफी समय बिताया. कोहली ने अपने कई शॉट्स पर काम किया. इस दौरान वे लय में दिखे. कोहली अपनी फॉर्म की वजह से लगातार आलोचना का शिकार हुए हैं. लेकिन फैंस को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने प्रदर्शन के दम पर इस मुकाम तक पहुंचे हैं. उनसे एशिया कप में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. सूर्यकुमार के आंकड़ों पर नजर डालें तो वह काफी प्रभावी हैं.
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले काफी प्रैक्टिस की. उन्हें पाक के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
गौरतलब है कि एशिया कप 2022 का आगाज शनिवार से होगा. इसमें श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पहला मैच खेला जाएगा. इसके बाद भारत और पाक की टीमें आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -