IND vs SA: नहीं देखा होगा 11 गेंद का ओवर, दो नो बॉल 3 वाइड और सूर्यकुमार का विकेट; डरबन में मचा बवाल
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच में एक अजब घटना घटी है. अफ्रीकी गेंदबाज पैट्रिक क्रूगर ने 6 नहीं बल्कि 12 गेंद का ओवर फेंक कर सुर्खियां बटोरी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह मामला भारतीय पारी के 9वें ओवर का है, जिसमें क्रूगर अपने स्पेल का पहला ओवर डालने आए. उन्होंने ओवर में कुल 11 गेंद फेंकी और 15 रन देकर एक विकेट भी लिया.
इस ओवर में 2 नो-बॉल, तीन वाइड, एक चौका और एक विकेट भी आया. क्रूगर अभी युवा हैं और दुनिया की नंबर-1 टीम भारत के खिलाफ पहली बार गेंदबाजी कर रहे थे.
ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने सिंगल रन लिया, दूसरी बॉल पर संजू सैमसन ने चौका लगा दिया. वहीं तीसरी गेंद पर सैमसन ने एक रन लिया.
क्रूगर की अगली गेंद नो-बॉल रही, वहीं फ्री हिट पर सिर्फ 2 रन आए. मगर चौथी ऑफिशियल गेंद फेंकने से पहले क्रूगर ने एक नो बॉल और तीन वाइड फेंकीं. यानी पांच प्रयासों के बाद वो चौथी गेंद को ठीक से फेंक सके.
पांचवीं गेंद पर संजू सैमसन ने सिंगल रन लिया, लेकिन आखिरी बॉल पर कप्तान सूर्यकुमार गति से चकमा खा गए और 21 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -