IND vs SA 1st Test: KL Rahul की ऐतिहासिक पारी से बेहद मज़बूत स्थिति में Team India, तस्वीरों में देखिए कैसा रहा पहला दिन
India और South Africa के बीच Centurion के SuperSport Park में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. (तस्वीर पीटीआई)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मुकाबले के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मौन रखा. यह मौन रंगभेद विरोध के अग्रणी नेता रहे आर्कबिशप डेसमंड टूटू के सम्मान में रखा गया. टूटू का रविवार को 90 साल की उम्र निधन हो गया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने आर्कबिशप के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधी है. (तस्वीर पीटीआई)
पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहा. केएल राहुल जहां 248 गेंदो में 122 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं मयंक अग्रवाल ने 123 गेंदो में 9 चौकों की मदद से 60 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 94 गेंदो में चार चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली. वहीं अजिंक्य रहाणे 81 गेंदो का सामना कर 40 रनों पर नाबाद हैं. (तस्वीर पीटीआई)
केएल राहुल ने विदेशी धरती पर अपना छठा शतक जड़ा. वहीं दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले राहुल दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं. इससे पहले 2007 में वसीम जाफर ने अफ्रीकी सरज़मीं पर शतक लगाया था. (तस्वीर पीटीआई)
दक्षिण अफ्रीका के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं रहा. लेकिन तेज गेंदबाज Lungi Ngidi ने भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान किया. उन्होंने 17 ओवर में चार मेडन के साथ 45 रन देकर तीन विकेट लिए. वहीं किसी और गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला. (तस्वीर पीटीआई)
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी दक्षिण अफ्रीका में शतकीय साझेदारी करने वाली सिर्फ तीसरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी है. इससे पहले वसीम जाफर-दिनेश कार्तिक और गौतम गंभीर-वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी ही ऐसा कर सकी है. (तस्वीर पीटीआई)
Lungi Ngidi ने चेतेश्वर पुजारा को गोल्डन डक पर आउट किया. इससे पहले 2018 में भी Ngidi ने पुजारा को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा था, लेकिन तब उन्होंने पुजारा को रन आउट किया था. (तस्वीर पीटीआई)
राहुल की यह पारी दक्षिण अफ्रीका में पारी का आगाज करते हुए किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं उनके टेस्ट करियर का यह सातवां शतक है. दिलचस्प बात यह है कि राहुल के टेस्ट करियर में छह शतक विदेशी धरती पर आए हैं. (तस्वीर पीटीआई)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -