IND vs SA Test: विराट कोहली के 'स्पेशल शॉट' से लेकर उमेश यादव की खतरनाक गेंदबाजी तक, तस्वीरों में देखिए Johannesburg के लिए टीम इंडिया की तैयारी
Johannesburg Test: भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के लिए जमकर तैयारी कर रही है. सेंचुरियन टेस्ट में मिली जीत के बाद खिलाड़ियों का जोश काफी बढ़ गया है. यही वजह है कि नेट्स में टीम इंडिया के खिलाड़ी खूब पसीना बहा रहे हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली नेट्स में एक खास तरह के शॉट की तैयारी करते दिखे. बीसीसीआई ने ट्रेनिंग सेशन की तस्वीरें ट्वीट की हैं, जो कि फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इन पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली हैं. (फोटो - BCCI/ट्विटर)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोच राहुल द्रविड़ हर खिलाड़ी पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. वे जोहान्सबर्ग के हालातों से अच्छी तरह वाकिफ की हैं. द्रविड़ की कप्तानी में इस मैदान पर भारतीय टीम एक मैच जीत चुकी है. अब वे बतौर कोच खिलाड़ियों के साथ हैं. लिहाजा उनके अनुभव का सभी को फायदा मिलेगा. (फोटो - BCCI/ट्विटर)
तेज गेंदबाज उमेश यादव नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान लय में दिखे. उनकी खतरनाक गेंदबाजी के सामने टिकना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा. अनुभवी उमेश जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया के लिए बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. (फोटो - BCCI/ट्विटर)
ओपनर मयंक अग्रवाल ने नेट्स में खूब पसीना बहाया. इस दौरान वे हल्के मजाक के अंदाज में भी नजर आए. उन्होंने बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग का भी अभ्यास किया. मयंक ने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में अच्छी बैटिंग की थी. (फोटो - BCCI/ट्विटर)
सेंचुरियन टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने भी बैटिंग की प्रैक्टिस की. उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ से टिप्स भी लिए. केएल को वनडे मैचों की सीरीज के लिए कप्तान भी बनाया गया है. लिहाजा वे अब और ज्यादा चौकन्ने होकर मैदान पर नजर आ सकते हैं. (फोटो - BCCI/ट्विटर)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -