Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Photos: Team India के खिलाड़ियों ने वनडे सीरीज से पहले जमकर बहाया पसीना, तस्वीरों में देखें तैयारी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी से खेला जाएगा. पार्ल में खेले जाने वाले इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की. इस मुकाबले में भारत की कप्तानी केएल राहुल करेंगे. (फोटो - BCCI/ट्विटर)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम वनडे में हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी. इस बार टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. (फोटो - BCCI/ट्विटर)
वनडे मैच से पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जमकर अभ्यास किया. उन्होंने कई तरह की गेंदों का सामना किया और अलग-अलग तरह के शॉट खेले. विराट ने हाल ही में टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. (फोटो - BCCI/ट्विटर)
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय खेमे के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं. वे फॉर्म में हैं और उन्होंने टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. लिहाजा इस बार भी दक्षिण अफ्रीका के लिए परेशानी बन सकते हैं. (फोटो - BCCI/ट्विटर)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है. कृष्णा नेट पर प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए. (फोटो - BCCI/ट्विटर)
युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अभी ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव नहीं है. हालांकि वे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो यह टीम इंडिया के लिए प्रभावी फैसला साबित हो सकता है. (फोटो - BCCI/ट्विटर)
नवदीप सैनी को भी भारत की वनडे टीम में जगह मिली है. वे घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो निश्चित तौर पर अपना बेस्ट देंगे. (फोटो - BCCI/ट्विटर)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -