India vs South Africa: कोहली और ईशांत का दिखा दिलचस्प अंदाज, तस्वीरों में देखें टेस्ट के लिए किस तरह तैयार हो रही टीम इंडिया
India vs South Africa: टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले जमकर तैयारी कर रही है. विराट कोहली के कप्तानी में सभी खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस में जुटे हैं. आईसीसी ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें ट्वीट की हैं. इनमें विराट कोहली, ईशांत शर्मा और श्रेयस अय्यर समेत कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. भारतीय कप्तान और ईशांत का प्रैक्टिस के दौरान एक अनोखा अंदाज नजर आया. ईशांत, विराट की प्रैक्टिस के दौरान मदद भी कर रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट कोहली ने नेट प्रैक्टिस के दौरान कई तरह के शॉट्स पर काम किया. उन्होंने बैंटिंग कई नई टेक्निक्स पर काम किया. विराट बॉल को हिट करने के साथ-साथ छोड़ने का भी अभ्यास कर रहे थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी.
भारतीय बल्लेबाजों ने बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग का भी अभ्यास किया. इस दौरान कैच को सही तरीके से लपकने की टेकनीक पर काम किया गया. पुजारा और कोहली ने जमकर प्रैक्टिस की.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और यंग बैट्समैन श्रेयस अय्यर ने भी प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहाया. इसमें चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल भी शामिल रहे.
टीम इंडिया के बैट्समैन लोकेश राहुल भी अभ्यास करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें ट्वीट भी की हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -