Photos: Virat Kohli की स्पीड देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, वेस्टइंडीज के खिलाफ कर सकते हैं बड़ा धमाका
भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को वनडे मैच खेलेगी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया. इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शामिल रहे. कोहली ने बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग की भी प्रैक्टिस की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं. विराट की ट्रेनिंग के दौरान स्पीड देखकर आप भी चौंक सकते हैं.
कोहली ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. उन्होंने बैटिंग की प्रैक्टिस की. इस दौरान युजवेंद्र चहल समेत कई गेंदबाजों ने उन्हें प्रैक्टिस करवाई.
विराट ने बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग की भी प्रैक्टिस की. उन्होंने इस दौरान कई हैरतअंगेज कैच लपके. विराट की फुरती देखकर लग रहा है कि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार पारी खेल सकते हैं.
टीम इंडिया पूर्व कप्तान विराट कोहली हर सीरीज में भारतीय खेमे के लिए बेहद जरूरी खिलाड़ी साबित होते हैं. उनके पर्सनल परफॉर्मेंस के साथ-साथ उनका अनुभव साथी खिलाड़ियों के काम आता है.
भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाले वनडे मुकाबले में लंबे टाइम के बाद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव एक साथ दिखाई देंगे. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के संकेत दिए हैं.
बता दें 6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान रोहित शर्मा के साथ बाकी खिलाड़ी भी मौजूद रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -