India vs Windies: अपनी पारी से खुश शिखर धवन ने दिया आलोचकों को जवाब
शिखर धवन (92) और ऋषभ पंत (58) के तूफानी अर्धशतकों की मदद से भारत ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज को आखिरी गेंद पर छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवेस्टइंडीज ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे मेजबान भारत ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
टीम इंडिया की इस जीत के असली हीरो रहे शिखर धवन और रिषभ पंत. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे करने साथ ही टीम को जीत के दरवाज़े तक पहुंचा दिया.
लंबे समय से एक बड़े स्कोर के लिए जूझ रहे शिखर धवन इस प्रदर्शन से खुश हैं. उन्होंने कहा, ''आखिरकार आज मैंने एक बड़ा स्कोर बनाया. हालांकि मैं पिछले मैच में अपने 43 के स्कोर से भी खुश हूं. मुझे पता था कि जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद मुझे टिककर खेलना होगा.''
धवन ने अपने साथी रिषभ पंत की जमकर तारीफ करते हुए कहा, ''रिषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की. हमारे बीच शानदार साझेदारी हुई. पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. मुझे पता था कि वह गेंदबाजों पर हावी होकर खेलेगा, इसलिए मैंने रुककर बल्लेबाज़ी की. उसने कई शानदार छक्के लगाए जिसके बाद मैंने भी उसका साथ दिया और हम जीतने में सफल रहे.''
अपनी इस पारी के बाद धवन ने अपने आलोचकों को भी जबाव देते हुए कहा, ''ये एक बड़ा स्कोर है, मैं बहुत खुश हूं. मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं. मैं सिर्फ खुद पर और अपनी बल्लेबाज़ी पर भरोसा रखता हूं.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -