बांग्लादेश के हाथों भारत की हार से बदला एशिया कप का इतिहास
रूमाना अहमद के ऑल-राउंड खेल और फरगाना हक की बेहतरीन बल्लेबाज़ी की मदद से बांग्लादेश महिला टीम ने एशिया कप में भारत को मात दे दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज के मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ती शर्मा की पारियों की मदद से 141 रन बनाए.
बांग्लादेश की मैच की हीरो रूमाना अहमद ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए और भारतीय बल्लेबाज़ों को बांधे रखा.
इस लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की. फरगना हक ने अर्धशतक(52 रन) जमाया जबकि रूमाना अहमद ने नाबाद 42 रनों की पारी खेल टीम की 7 विकेट से जीत दिला दी.
लेकिन भारत के लिए ये हार इस लिहाज़ से भी बड़ी है क्योंकि महिला एशिया कप के 6 सालों के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में हार मिली है.
साल 2012 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारत ने अब से पहले कुल 34 मैच खेले, लेकिन कभी हार नहीं मिली.
जबकि बांग्लादेश के खिलाफ लगातार पिछले 10 मुकाबले जीतने के बाद ये उसकी पहली हार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -