Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA ODI Series: टीम इंडिया के वह 5 खिलाड़ी जो दक्षिण अफ्रीका में पहली बार खेलेंगे वनडे मैच
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. इसमें ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर का नाम शामिल है. ये खिलाड़ी पहली बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे मैच खेलेंगे. दिलचस्प बात यह है कि इन सभी खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में आने से पहले घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफर्स्ट क्लास मैचों में 14 शतक जड़ चुके सूर्यकुमार यादव पहली बार दक्षिण अफ्रीका की धरती पर वनडे मैच खेलेंगे. उन्होंने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच से वनडे डेब्यू किया था. सूर्यकुमार ने अब तक खेले 3 वनडे मैचों में 124 रन बनाए हैं. इसमें एक अर्धशतक शामिल है. वे 9 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 244 रन बना चुके हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 105 मैचों में 2978 रन बनाए हैं.
राइट आर्म ऑफब्रेक बॉलिंग करने वाले वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए अभी तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में मैच खेला था. इसके बाद वे वनडे टीम में वापसी नहीं कर पाए थे. हालांकि अब एक बार फिर से उनके पास खुद को बेहतर साबित करने का मौका है.
घरेलू मैचों में तहलका मचा चुके ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक टीम इंडिया के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. अगर उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वे निश्चित तौर पर अपना दम दिखा सकते हैं. ऋतुराज ने लिस्ट ए 64 मैचों में 11 शतक लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3284 रन बनाए हैं. वे फर्स्ट क्लास मैचों की 36 पारियों में 4 शतक लगा चुके हैं.
ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए जुलाई 2021 में वनडे डेब्यू किया था. अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो वे पहली बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे मैच खेलेंगे. ईशान ने लिस्ट ए के 79 मैचों में 2609 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक भी लगाए हैं. वे फर्स्ट क्लास मैचों की 78 पारियों में 5 शतक लगा चुके हैं.
3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके वेंकटेश दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 30 मैचों में 4 शतक लगाए हैं. वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके अलावा वेंकटेश ने 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 545 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -