सरफराज़ खान की जर्सी नंबर में छिपा है उनके पिता का नाम
सरफराज़ ने लंबे इंतज़ार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट के ज़रिए भारत के लिए डेब्यू किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने डेब्यू मुकाबले की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर दिखा दिया कि वो इस फॉर्मेट में क्या कर सतके हैं.
लेकिन इसी बीच हम आपको उनसे जुड़ी हुई बड़ी दिलचस्प चीज़ बताएंगे और वो ये है कि उनकी जर्सी में उनके पिता नौशाद खान का नाम छिपा है.
अब आप सोचेंगे कि आखिर गणित की संख्या में किसी इंसान का नाम कैसे हो सकता है? तो ये हुआ है. सरफराज़ का जर्सी नंबर 97 है.
97 को अगर हिंदी में अलग-अलग पढ़ेंगे तो ये 'नौसात' जैसी ध्वनि निकालेगी, जो कहीं न कहीं उनके पिता के नाम 'नौशाद' के जैसा ही. आप 97 में पहले 'नौ' पढ़ें और फिर 'सात', जो मिलकर 'नौसात' बन जाता है.
दरअसल सरफराज़ को टीम इंडिया के लिए खेलता हुआ देखना उनके पिता का बहुत बड़ा सपना था, जिसके चलते उन्होंने अपने पापा के नाम से मिलता-जुलता जर्सी नंबर चुना, जिससे उनके पिता को लगे कि वो ही क्रीज़ पर खेल रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -