IN PHOTOS: ये हैं भारत को सबसे ज़्यादा टेस्ट जिताने वाले टॉप-5 कप्तान, धोनी नहीं, नंबर-1 पर है इस दिग्गज का नाम
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को कुल तीन आईसीसी ट्रॉफी जितवाईं, लेकिन वो टेस्ट में सबसे सफल कप्तान नहीं बन सके.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के लिए टेस्ट में विराट कोहली अब तक सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं. कोहली ने कप्तान के रूप में सबसे ज़्यादा टेस्ट जीते. कोहली ने कुल 68 टेस्ट में भारत की कमान संभाली, जिसमें 40 में जीत मिली और 17 में हार का सामना किया.
लिस्ट में एमएस धोनी दूसरे नंबर पर आते हैं. धोनी ने कप्तान रहते हुए भारतीय टीम के लिए 60 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 27 में जीत मिली और 18 में हार झेलनी पड़ी.
आगे बढ़ते हुए पू्र्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. गांगुली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया के लिए 49 टेस्ट खेले, जिसमें 21 में जीत मिली और 13 में शिकस्त झेली.
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरूद्दीन लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. अज़हरूद्दीन ने अपनी कप्तानी में 47 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 14 में जीत मिली और 14 में ही हार का सामना किया.
टॉप-5 की लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर आखिरी यानी पांचवें नंबर पर आते हैं. गावस्कर की कप्तानी में टीम इंडिया में 47 टेस्ट खेले, जिसमें 9 में जीत मिली और 8 में शिकस्त झेली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -