In Pics: पढ़ाई के मामले में इन भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियां नहीं हैं किसी से कम, कोई है डेंटिस्ट तो कोई स्पोर्ट्स मैनेजर
मौजूदा समय में दुनिया के नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कहां तक पढ़ाई की है इसको लेकर अभी तक किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं उनकी पत्नी रीवा सोलंकी की पढ़ाई को लेकर बात की जाए तो उन्होंने राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई की है. इसके अलावा वह राजनीति की दुनिया में भी अपने कदम जमा रहीं हैं. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हरियाणा के महात्मा गांधी ऑफ हेल्थ साइंस से ग्रेजुएट तक की पढ़ाई की हुई है. वहीं उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने मुंबई के डीवाई पाटिल डेंटल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया हुआ है और वह एक डेंटिस्ट भी हैं. इसके अलावा धनश्री एक ट्रेंड डांसर भी हैं और सोशल मीडिया पर वह अपने डांस वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है. वहीं रोहित ने 12वीं के बाद अपने खेल पर ध्यान लगाने के लिए पढ़ाई को छोड़ दिया था. रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने मुंबई के एक निजी कॉलेज से ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी करने के बाद स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर के तौर पर भी काम किया है. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली का इस खेल के प्रति जुनून किसी से छुपा नहीं हैं. कोहली की पढ़ाई को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. वहीं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने जहां एक सफल एक्ट्रेस हैं वहीं उन्होंने आर्ट्स में ग्रेजुएशन करने के साथ इकनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की हुई है. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -