IN PHOTOS: हरमनप्रीत कौर के अलावा कब-कब टीम इंडिया के क्रिकेटर विवादों में फंसे? तस्वीरें में देखिए
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर ने गुस्से में अपना बल्ला विकेट पर मारा. साथ ही उन्होंने मैच खत्म होने के बाद अंपायरिंग के स्तर पर सवाल उठाए. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मीडिया पर हरमनप्रीत कौर लगातार ट्रेंड कर रही हैं. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब भारतीय क्रिकेटर विवादों से घिरे हैं. इससे पहले भी कई बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों का विवादों से सामना हुआ है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कंगारू ऑलराउंडर एंड्र्यू सॉयमंड्स को मंकी कह दिया था. जिसके बाद काफी विवाद हुआ था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच साल 2008 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था. दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि, इसके बाद दोनों खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए साथ खेले. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था. इस सीजन मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स मैच के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद काफी विवाद देखने को मिला था. वहीं, इस विवाद के बाद हरभजन सिंह पर बैन लगा था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को मिडिल फिंगर दिखाया था. जिसके बाद काफी विवाद हुआ था. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला साल 2012 में खेला गया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -