PHOTO: बहन की दोस्त पर आया भारतीय स्टार खिलाड़ी का दिल, जानिए फिर कैसे बनी बात?
इस समय भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन की हर तरफ चर्चा देखने को मिल रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जिस तरह से उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं. वहीं प्यार के मैदान पर भी उनकी लव स्टोरी की कहानी भी काफी दिलचस्प है. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरवींद्र जडेजा की अपनी पत्नी रिवाबा से पहली मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी. रवींद्र जडेजा की बहन नैना की रिवाबा पहले से ही एक अच्छी दोस्त थीं और पार्टी में जब उनकी मुलाकात जडेजा से हुई तो फिर दोनों में दोस्ती हो गई. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. साल 2016 में जडेजा ने रिवाबा के साथ सगाई कर ली थी. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
सगाई की जानकारी रवींद्र जडेजा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सभी फैंस को दी और फिर 17 अप्रैल 2016 को उन्होंने रिवाबा से शादी कर ली. यह शादी पूरे शाही अंदाज में हुई थी जिसमें रवींद्र जडेजा ने जहां गुलाबी रंग की शेरवानी पहनी थी वहीं रिवाबा ने भी लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
रवींद्र जडेजा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वह आज जिस मुकाम पर हैं उसमें उनकी बड़ी बहन की बहुत ज्यादा भूमिका रही है. जडेजा और रिवाबा की शादी में भी उनकी बहन ने मुख्य भूमिका थी. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग तक की पढ़ाई पूरी की है. वहीं वह पिछले कुछ सालों से राजनीति में सक्रिय भूमिका भी निभा रही हैं. साल 2022 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में रिवाबा ने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल की थी. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -