एक्सप्लोरर
In Pics: सचिन तेंदुलकर के साथ किया डेब्यू, फिर CID में काम, बेहद दिलचस्प है कि क्रिकेटर की स्टोरी
Salil Ankola: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलिल अंकोला ने अपना डेब्यू सचिन तेंदुलकर के साथ किया था, लेकिन इस खिलाड़ी को उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिल सकी. जिसके बाद उन्होंने फिल्मों का रूख किया.
![Salil Ankola: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलिल अंकोला ने अपना डेब्यू सचिन तेंदुलकर के साथ किया था, लेकिन इस खिलाड़ी को उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिल सकी. जिसके बाद उन्होंने फिल्मों का रूख किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/b202655ee9702e024a8d275467294d991709294146178428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलिल अंकोला और सचिन तेंदुलकर.
1/5
![आज पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलिल अंकोला अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. साथ ही वह अजीत अगरकर की अगुवाई वाली बीसीसीआई की 5 सदस्यीय चयन समिति का हिस्सा हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/e81ab00235d32611068aa39ec39fe502db188.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलिल अंकोला अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. साथ ही वह अजीत अगरकर की अगुवाई वाली बीसीसीआई की 5 सदस्यीय चयन समिति का हिस्सा हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
2/5
![सलिल अंकोला ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को अपना डेब्यू किया था. इस मैच से ही सचिन तेंदुलकर ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. लेकिन सलिल अंकोला का इंटरनेशनल करियर उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/a97cef959c77b524e55004bc4b40d2ae95d32.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलिल अंकोला ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को अपना डेब्यू किया था. इस मैच से ही सचिन तेंदुलकर ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. लेकिन सलिल अंकोला का इंटरनेशनल करियर उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
3/5
![क्रिकेट के बाद सलिल अंकोला ने फिल्मों का रूख किया. सलिल अंकोला ने कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने सीआईडी और सावधान इंडिया जैसे टीवी शो से एक्टिंग की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/baea456c1bada38db11912c345260a6006418.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
क्रिकेट के बाद सलिल अंकोला ने फिल्मों का रूख किया. सलिल अंकोला ने कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने सीआईडी और सावधान इंडिया जैसे टीवी शो से एक्टिंग की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
4/5
![सलिल अंकोला ने 1 टेस्ट मैच के अलावा 20 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने टेस्ट मैचों में 2 विकेट झटके. जबकि वनडे फॉर्मेट में 13 विकेट लिए. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/75095e7026ab7b042ae20fe38b185354b6c88.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलिल अंकोला ने 1 टेस्ट मैच के अलावा 20 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने टेस्ट मैचों में 2 विकेट झटके. जबकि वनडे फॉर्मेट में 13 विकेट लिए. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
5/5
![इसके अलावा सलिल अंकोला 54 फर्स्ट क्लास मैच और 75 लिस्ट ए मुकाबले खेले. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 181 विकेट झटके. वहीं, सलिल अंकोला के नाम लिस्ट ए मैचों में 70 विकेट दर्ज है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/332eafd0e7255d9795b6f5ce77e648743846c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा सलिल अंकोला 54 फर्स्ट क्लास मैच और 75 लिस्ट ए मुकाबले खेले. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 181 विकेट झटके. वहीं, सलिल अंकोला के नाम लिस्ट ए मैचों में 70 विकेट दर्ज है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Published at : 01 Mar 2024 06:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion