In Pics: किसी बॉलीवुड फिल्म से कम दिलचस्प नहीं है सरफराज खान की लव स्टोरी
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में सरफराज खान ने अपना डेब्यू किया. इस बल्लेबाज ने अपने टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों में पचास रनों का आंकड़ा पार कर खास फेहरिस्त में जगह बना ली. लेकिन क्या आप सरफराज खान की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं? (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, सरफराज खान की वाइफ का नाम रोमाना जहूर है. रोमाना जहूर कश्मीर की रहने वाली हैं. सरफराज खान के डेब्यू टेस्ट में रोमाना जहूर नजर आई थी. इस दौरान रोमाना जहूर को स्टेडियम में सरफराज खान की हौंसला-अफजाई करते देखा गया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
सरफराज खान और रोमाना जहूर की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. रोमाना जहूर, सरफराज खान की बहन की फ्रेंड थी. बहनी ने ही दोनों की मुलाकात करवाई. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके बाद सरफराज खान और रोमाना जहूर की दोस्ती प्यार में बदल गई. पिछले साल सितंबर महीने में सरफराज खान और रोमाना जहूर ने निकाह किया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
बताते चलें कि सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 62 रन बनाए. इसके बाद सरफराज खान ने दूसरी पारी में 68 रनों की पारी खेली. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -