Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: यूसुफ पठान से पहले इन क्रिकेटरों ने राजनीति की पिच पर पाई सफलता
यूसुफ पठान लोकसभा चुनाव जीत गए हैं, लेकिन इससे पहले भी कई भारतीय क्रिकेटर राजनीति की पिच पर कामयाबी हासिल कर चुके हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू 2004 से 2014 तक सांसद रहे. इस खिलाड़ी ने अमृतसर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन लोकसभा चुनाव 2009 में सांसद बने थे. पूर्व भारतीय कप्तान ने कांग्रेस की टिकट पर कामयाबी हासिल की थी. हालांकि, अब मोहम्मद अजहरुद्दीन सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारतीय टीम ने पहली बार कपिल देव की अगुवाई में वर्ल्ड कप 1983 जीता था. उस भारतीय टीम का हिस्सा कीर्ति आजाद भी थे. क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद कीर्ति आजाद ने राजनीति की पिच पर अपना किस्मत आजमाया, जहां इस खिलाड़ी को कामयाबी मिली. कीर्ति आजाद ने लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी की टिकट पर बिहार के दरभंगा लोकसभा सीट से कामयाबी हासिल की. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे. वह पहली बार लोकसभा चुनाव 1991 में बीजेपी की टिकट पर सांसद बने. इसके अलावा वह उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -