PHOTOS: टीम इंडिया के लिए 'अशुभ' है कानपुर का मैदान? जानें अब तक ग्रीन पार्क में जीते कितने टेस्ट
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है. मुकाबले के दो दिन पूरे हो चुके हैं, जिसमें सिर्फ एक ही दिन का खेल हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App27 सितंबर से शुरू हुए टेस्ट के पहले दिन कुल 35 ओवर फेंके गए, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली बांग्लादेश ने 107/3 रनो बोर्ड पर लगाए. फिर टेस्ट के दूसरा दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ा और बिना गेंद फिंके ही रद्द हो गया.
अब तीसरे दिन के खेल में भी देरी देखने को मिल रही है. इस खबर को लिखे जाने तक तीसरे दिन के मुकाबले की शुरुआत गीले मैदान के कारण नहीं हो सकी है.
ऐसे में आपको मन में भी सवाल उठ रहा होगा क्या कानपुर का ग्रीन पार्क टीम इंडिया के लिए 'अशुभ' है? तो आइए जानते हैं कि अब तक टीम इंडिया ने यहां कितने मैच खेले और उसमें कितने जीते, कितने गंवाए.
बता दें कि कानपुर में अब तक टीम इंडिया ने 23 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. इन मैचों में टीम इंडिया ने 7 में जीत दर्ज की और 3 मुकाबले गंवाए हैं. बाकी 13 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.
कानपुर में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड उतना बुरा नहीं है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे मुकाबले का नतीजा क्या निकलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -