In Pics: अब तक इन कप्तानों ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बनाया है चैंपियन, विराट कोहली समेत ये बड़े नाम शामिल

भारतीय टीम ने सबसे पहले अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप साल 2000 में जीता था. उस भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद कैफ थे. इसके बाद मोहम्मद कैफ लंबे वक्त तक भारत की सीनियर टीम के लिए भी खेले. मोहम्मद कैफ अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इसके बाद भारतीय टीम ने साल 2008 में दूसरी बार अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता. इस टीम की अगुवाई विराट कोहली ने की थी. यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला गया था. इस तरह भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाले दूसरे कप्तान विराट कोहली बने. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2012 भारत ने जीता. इस भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद थे. उन्मुक्त चंद भारत के लिए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाले तीसरे कप्तान थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारतीय टीम साल 2018 में फिर अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी. इस बार टीम इंडिया के कप्तान पृथ्वी शॉ थे. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
यश धुल अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बने. यश धुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 अपने नाम किया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -