IN PHOTOS: लग्जरी गाड़ियों के बेहद शौकीन हैं सूर्यकुमार यादव, जानिए कमाई और कारों का कलेक्शन
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव महंगी गाड़ियों के काफी शौकीन हैं. इस खिलाड़ी के गैराज में एक से बढ़कर एक लेटेस्ट ब्रांड की कारें हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट की मानें तो सूर्यकुमार यादव की नेटवर्थ तकरीबन 32 करोड़ रुपये है. जबकि इस खिलाड़ी की प्रति माह सैलरी 75 लाख से एक करोड़ के बीच है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव के पास एक से बढ़कर बाइक्स कलेक्शन हैं. इस खिलाड़ी के पास बीएमडब्ल्यू एस आरआर 1000 सबसे लेटेस्ट बाइक है. बीएमडब्ल्यू एस आरआर 1000 की कीमत 24-27 लाख रूपए है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
आईपीएल ऑक्शन 2022 से पहले मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव को 8 करोड़ रूपए में रिटेन किया था. इसके अलावा वह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लिए साल 2018 से खेल रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
सूर्यकुमार यादव के पास मर्सिडीज बेंज जीएलई कोप से लेकर लैंड रोवर डिफेंडर, स्कोडा सुपरर्ब और निसान जोंगा व पोर्च 911 टर्बो कार तक है. पिछले दिनों इस खिलाड़ी ने मर्सिडीज बेंज कार खरीदी थी, जिसकी कीमत 2.15 करोड़ रूपए है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
सूर्यकुमार यादव सलाना तकरीबन 8 करोड़ रूपए से ज्यादा कमाई करते हैं. वहीं, इस खिलाड़ी ने साल 2016 में देविशा शेट्टी से शादी की थी. देविका शेट्टी अकसर टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के मैचों के दौरान ग्राउंड पर नजर आती हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -