एक्सप्लोरर
Photos: गाज़ीपुर का वह मकान, जहां अब भी रहते हैं सूर्यकुमार यादव के दादा; वर्ल्ड कप जीत पर गांव में है खुशी का माहौल
Suryakumar Yadav Hometown: वो सूर्यकुमार यादव ही थे जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में डेविड मिलर का कैच पकड़ा था. सूर्यकुमार के दादा अब भी उनके पैतृक स्थान पर ही रहते हैं.
![Suryakumar Yadav Hometown: वो सूर्यकुमार यादव ही थे जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में डेविड मिलर का कैच पकड़ा था. सूर्यकुमार के दादा अब भी उनके पैतृक स्थान पर ही रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/3b0b0ced296050440612f07a0ba1aa571720087625490975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
किस गांव से आते हैं सूर्यकुमार यादव?
1/6
![सूर्यकुमार यादव वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में डेविड मिलर का कैच पकड़ा था. भारत का यह हीरो दरअसल मुंबई में जन्मा था, लेकिन उनका पैतृक आवास उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले का गाज़ीपुर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/83c2a866e0515941e5da746599675831485ca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सूर्यकुमार यादव वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में डेविड मिलर का कैच पकड़ा था. भारत का यह हीरो दरअसल मुंबई में जन्मा था, लेकिन उनका पैतृक आवास उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले का गाज़ीपुर है.
2/6
![सूर्यकुमार का परिवार गाज़ीपुर के कुसंही गांव में रहा करता था. उनके दादाजी विक्रम सिंह यादव अब भी कुसंही में ही रहते हैं, जिन्होंने भारत के विश्व विजेता बनने पर खुशी भी जताई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/16c48731dc93449a0f5fc5d924f28472026b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सूर्यकुमार का परिवार गाज़ीपुर के कुसंही गांव में रहा करता था. उनके दादाजी विक्रम सिंह यादव अब भी कुसंही में ही रहते हैं, जिन्होंने भारत के विश्व विजेता बनने पर खुशी भी जताई है.
3/6
![इस बीच एक कमरे में सूर्यकुमार यादव और उनकी वाइफ देविशा शेट्टी की तस्वीर भी दिखी. बता दें कि सूर्यकुमार आखिरी बार अपने पैतृक आवास पर 2017 में आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/6a3f95df78f214657212fea612f21a02c7169.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बीच एक कमरे में सूर्यकुमार यादव और उनकी वाइफ देविशा शेट्टी की तस्वीर भी दिखी. बता दें कि सूर्यकुमार आखिरी बार अपने पैतृक आवास पर 2017 में आए थे.
4/6
![सूर्यकुमार के दादा ने कहा कि पूरा गांव भारतीय टीम की इस उपलब्धि से बहुत खुश है. वो चाहते हैं कि सूर्यकुमार जल्दी गांव आए और सबके साथ खुशी के पल बांटे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/9ffd8772e8c0c9fb17ec56c65eb15cb6f73ef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सूर्यकुमार के दादा ने कहा कि पूरा गांव भारतीय टीम की इस उपलब्धि से बहुत खुश है. वो चाहते हैं कि सूर्यकुमार जल्दी गांव आए और सबके साथ खुशी के पल बांटे.
5/6
![गांव के प्रधान ने भी बताया कि सूर्यकुमार यादव वहां के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं. विश्व कप में भारत की जीत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/7d0b3a3097606d63d6b38b8b8027455904af2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गांव के प्रधान ने भी बताया कि सूर्यकुमार यादव वहां के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं. विश्व कप में भारत की जीत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.
6/6
![सूर्यकुमार के टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 68 मैचों में भारत के लिए 2,340 रन बनाए हैं. उनका औसत 43.33 का रहा है. उन्होंने अपने छोटे से करियर में 4 शतक और 19 अर्धशतकीय पारी भी खेली हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/344c00d6fb5cc4994b2558b99980992a10fde.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सूर्यकुमार के टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 68 मैचों में भारत के लिए 2,340 रन बनाए हैं. उनका औसत 43.33 का रहा है. उन्होंने अपने छोटे से करियर में 4 शतक और 19 अर्धशतकीय पारी भी खेली हैं.
Published at : 04 Jul 2024 03:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)