PHOTOS: कितनी लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं विराट कोहली? यहां लिस्ट के साथ जानें कीमत
विराट कोहली हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. कोहली के लिए सीरीज कुछ खास नहीं गुजरी थी. लेकिन यहां आपको कोहली के क्रिकेट रिकॉर्ड या आंकड़ों के बारे में नहीं बताएंगे, हम हम आपको उनके कार कलेक्शन से रूबरू करवाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिंग कोहली लग्जरी कारों का शौक रखते हैं. उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं. StockGro के मुताबिक, किंग कोहली के पास कुल 31 करोड़ रुपये की कारें हैं.
किंग कोगली के पास ऑडी की तमाम कारें मौजूद हैं. ऑडी कार की लिस्ट में R8 V10 Plus, R8LMX, A8L, Q8, Q7, RS5 और 5s मौजूद हैं.
बता दें कि विराट कोहली के साथ ऑडी के साथ करार हैं, जिसके चलते उन्हें अक्सर ऑडी कारों के लॉन्च में भी देखा जाता है.
इसके अलावा किंग कोहली के पास लग्जरी कार कंपनी Bentley की भी गाड़ी मौजूद है. Bentley प्रीमियम SUV बनाने के लिए मशहूर है.
वहीं उनते पास Range Rover की कार भी मौजूद है. अक्सर किंग कोहली को Range Rover में स्पॉट किया जाता है. बाकी उनकी कलेक्शन में Toyota Fortuner भी मौजूद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -