एक्सप्लोरर
युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा, इश्क-शादी और तलाक की पूरी कहानी; जानें दोनों के बीच कैसे हुआ समझौता?
Yuzvendra Chahal Dhanashree Love Story: चहल और धनश्री 2020 में पहली बार मिले. चहल धनश्री से ऑनलाइन डांस सीखते थे और तभी उन्हें प्यार हो गया. दोनों ने शादी कर ली लेकिन अब ये रिश्ता ख़त्म होने जा रहा है

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा
1/7

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को 20 मार्च को फैसला करने का आदेश दिया है. आईपीएल 2025 के कारण चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे. लॉकडाउन में मिले चहल और धनश्री की लव स्टोरी फिल्मी है. शादी से लेकर दोनों के बीच अनबन और फिर तलाक तक दोनों हमेशा मीडिया की सुर्खियां बने रहे.
2/7

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा लॉकडाउन में मिले लेकिन वर्चुअली तरीके से. जब सभी लोग अपने घरों में कैद थे तो चहल ने ऑनलाइन डांस क्लास ज्वाइन की. धनश्री वर्मा कोरियोग्राफर हैं और वही उनकी डांस गुरु बनी. जान पहचान हुई और चहल को उनसे प्यार हो गया. एक इंटरव्यू में धनश्री ने बताया था कि चहल ने उन्हें डेट के लिए पूछा था और फिर प्यार का इजहार किया था.
3/7

2020 में आईपीएल का आयोजन दुबई में हुआ था, जिसे खेलने चहल को वहां जाना था. लेकिन रवाना होने से पहले उन्होंने धनश्री वर्मा के साथ सगाई की फोटो शेयर कर सभी को चौंका दिया था. चहल और धनश्री की सगाई 8 अगस्त को हुई थी. आईपीएल से लौटने के बाद 22 दिसंबर 2020 को दोनों ने शादी कर ली थी.
4/7

शादी के बाद चहल और धनश्री वर्मा एक सुखी प्रेमी जोड़ा था. चहल को सपोर्ट करने धनश्री स्टेडियम में नजर आती थी तो चहल भी उनको डांस में सपोर्ट करते थे. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक साथ रील्स बनाते थे. जब चहल अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे थे तब भी धनश्री ने खुलकर उनका सपोर्ट किया.
5/7

2023 में पहली बार सामने आया कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते में कुछ खटास है. एक बार पहले भी ऐसी अफवाएं उड़ी कि दोनों अलग हो सकते हैं लेकिन तब इस जोड़े ने उन ख़बरों को अफवाएं बताकर खारिज कर दिया. 2024 के आखिरी तक तो बाद हद से ज्यादा बढ़ गई.
6/7

2025 के पहले महीने ही कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया और इस बात पर मुहर लगा दी कि चहल और धनश्री अलग हो सकते हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया और दोनों की साथ फोटो वाले पोस्ट डिलीट कर दिए.
7/7

अब 20 मार्च को फैमिली कोर्ट चहल और धनश्री वर्मा की तलाक याचिका पर फैसला सुनाएगी. खबर के अनुसार बॉम्बे हाईकोर्ट ने 6 महीना का कूलिंग ऑफ़ पीरियड माफ़ कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट ने ये भी कहा कि दोनों अलग रह रहे हैं और 4.75 करोड़ के सेटलमेंट की बातचीत हो चुकी है.
Published at : 19 Mar 2025 10:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
