Photos: MS Dhoni समेत टीम इंडिया के इन क्रिकेटर्स के पास है महंगी बाइक्स, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप
पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा के पास हार्ले डेविसन स्पोर्ट्स्टर बाइक है. इस बाइक को हार्ले डेविसन कंपनी का सबसे बेहतरीन मॉडल माना जाता है. वहीं, हार्ले डेविसन स्पोर्ट्स्टर बाइक की कीमत 12.2 लाख है. जबकि हार्ले डेविसन स्पोर्ट्स्टर बाइक की अधिकतम गति 177 किलोमीटर प्रतिघंटा है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अगस्त 2019 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी की गति से खासा प्रभावित किया था. वहीं, नवदीप सैनी बाइक के काफी शौकीन हैं. इस तेज गेंदबाज के पास हार्ले डेविसन रोडस्टर है. जिसकी कीमत 14.5 लाख है. जबकि हार्ले डेविसन रोडस्टर की अधिकतम गति 200 किलोमीटर प्रतिघंटा है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींन्द्र जडेजा के पास सुजूकूी हायबूसा बाइक है. इस बाइक की कीमत तकरीबन 16 लाख रूपए है. इसके अलावा यह बाइक हैंडलिंग, पेट्रोल खपत, फ्लेक्सिबिलिटी के पैमाने पर शानदार है. इसमें 1299 सीसी का इंजन लगा हुआ है. जबकि सुजूकूी हायबूसा बाइक की अधकितम गति 300 किलोमीटर प्रतिघंटा है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन के पास सुजूकी हायसूबा का अपग्रेड मॉडल है. इस बाइक का नाम सुजूकी हायसूबा जीएसएक्स-1300 सीसी है. इस बाइक की कीमत तकरीबन 17 लाख रूपए है, जबकि अधिकतम गति 310 किलोमीटर प्रतिघंटा है. वहीं, सुजूकी हायसूबा जीएसएक्स-1300 सीसी महज 2.8 सेकेंड में 100 किलोमीटर की गति पकड़ सकता है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का बाइक्स के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है. दरअसल, कैप्टन कूल के पास कई महंगी बाइक्स है. इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी के पास हैलकेट एक्स132 मॉडल बाइक है. इसमें 2200 सीसी के दो इंजन लगे हैं. जबकि हैलकेट एक्स132 मॉडल बाइक की कीमत तकरीबन 47 लाख रूपए है. वहीं, पूर्व कप्तान के पास 15 महंगी बाइक्स का कलेक्शन है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -