PHOTOS: भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों ने की विदेशी महिला से शादी, एक प्लेयर दे चुका है तलाक
क्रिकेट वर्ल्ड में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि प्लेयर्स किसी दूसरे देश की महिला को अपना हमसफर बनाते हैं. इसमें सिर्फ पाकिस्तान या फिर इंग्लैंड के खिलाड़ियों के नाम ही नहीं बल्कि भारतीय खिलाड़ियों के नाम भी शुमार हैं जो प्यार की पिच पर विदेशी महिलाओं के आगे बोल्ड हुए और फिर उन्हें अपना हमसफर भी बनाया. (फोटो सोर्स –युवराज सिंह/इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अपनी लव स्टोरी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. हार्दिक 1 जनवरी 2020 को नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई की थी. इसके बाद उसी साल मई महीने में हार्दिक ने नताशा के साथ 7 फेरे भी ले लिए. देश में उस दौरान कोरोना महामारी की वजह से इस शादी में हार्दिक के करीबी लोग ही शामिल हो सके थे. (फोटो सोर्स – हार्दिक पांड्या/इंस्टाग्राम)
हाल में ही हार्दिक ने नताशा के साथ क्रिश्चियन और भारतीय रीति रिवाज दोनों तरीकों से शादी की थी. नताशा सर्बिया की रहने वाली हैं और एक मॉडल हैं. हार्दिक और नताशा का एक बेटा अग्स्त्य है जिसका जन्म जुलाई 2020 में हुआ था. (हार्दिक पांड्या/इंस्टाग्राम)
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने साल 2016 में बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ 7 फेरे लिए थे. बता दें कि साल 2011 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में हेजल कीच ने अभिनय किया था. हेजल का जन्म इंग्लैंड के एसेक्स में हुआ था. (फोटो क्रेडिट – युवराज सिंह/इंस्टाग्राम)
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने साल 2014 में सऊदी अरब की मॉडल सफा बेग के साथ शादी की थी. शादी से पहले इरफान ने सफा को करीब 2 साल तक डेट किया था. वहीं दोनों के बीच में उम्र का अंतर देखा जाए तो वह भी तकरीबन 10 साल का है. (फोटो क्रेडिट – इरफान पठान/इंस्टाग्राम)
धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी. आयशा मूल रूप से ऐंग्लो इंडियन हैं, आयशा के पिता इंडियन थे और माता ब्रिटिश मूल की हैं. बचपन में ही आयशा ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट कर गईं थीं. हालांकि साल 2021 में शिखर ने आयशा को तलाक दे दिया था. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम जोरावर है. (फोटो सोर्स – शिखर धवन/इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -