सिर्फ सिराज ही DSP नहीं बने, पहले भी कई क्रिकेटर पुलिस में हो चुके शामिल; धोनी-कपिल को सेना में पद
भारत के लिए राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुके कई क्रिकेट खिलाड़ी पुलिस और आर्मी में रह चुके हैं. इस लिस्ट में कपिल देव और एमएस धोनी जैसे दिग्गज भी शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद तेलंगाना सरकार ने मोहम्मद सिराज को पुलिस में DSP पद से नवाजा और एक 600 गज का प्लॉट भी तोहफे में दिया था. सिराज की DSP पद पर नियुक्ति अक्टूबर 2024 में हुई.
एमएस धोनी को साल 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर नियुक्त किया गया था. साल 2019 में उन्होंने कश्मीर में करीब 2 सप्ताह तक सैनिकों के साथ पोस्ट ड्यूटी, गार्ड और गश्त लगाने जैसे कार्य किए थे.
2007 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत के सबसे अहम पात्र जोगिंदर शर्मा हरियाणा पुलिस में DSP पद पर विराजमान हैं. उनकी नियुक्ति तभी हो गई थी जब वो पेशेवर क्रिकेट खेलते थे.
3 सितंबर 2010 का वह दिन जब सचिन तेंदुलकर को भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन का पद सौंपा गया था. यह पद भारतीय आर्मी में कर्नल और नेवी में कप्तान पद के समान होता है.
1983 में भारत की वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को साल 2008 में 59वें टेरिटोरियल आर्मी सेलिब्रेशन के दिन लेफ्टिनेंट कर्नल पद पर नियुक्त किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -