भारतीय क्रिकेट का सबसे खास दिन, गांगुली, द्रविड़ और कोहली के डेब्यू में है खास कनेक्शन
भारतीय क्रिकेट में 20 जून का दिन काफी महत्वपूर्ण है. इस दिन टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले 3 बल्लेबाजों की वर्ल्ड क्रिकेट में बादशाहत देखने को मिली. वहीं 1 गेंदबाज ने अपनी स्विंग से सभी को प्रभावित किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 1996 में सबसे पहले 20 जून को भारतीय क्रिकेट टीम से सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का टेस्ट में डेब्यू देखने को मिला. दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था.
राहुल द्रविड़ ने जहां अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. वहीं सौरव गांगुली के बल्ले से 131 रनों की पारी देखने को मिली थी.
विराट कोहली और प्रवीण कुमार ने एक साथ 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला खेला था. कोहली ने यहां अब तक इस फॉर्मेट में कई अनगिनत रिकॉर्ड बनाए हैं.
कोहली अब तक 109 टेस्ट मैचों में 48.73 के औसत से 8479 रन बना चुके हैं. इस दौरान वह अब तक 28 शतक और 28 अर्धशतकीय पारियां भी खेल चुके हैं. कोहली भारतीय टेस्ट इतिहास के अब तक के सबसे सफल कप्तान भी हैं.
प्रवीण कुमार का भी टेस्ट डेब्यू 20 जून के दिन विराट कोहली के साथ ही हुआ था. हालांकि वह भारतीय टीम के लिए सिर्फ 6 टेस्ट मैच ही खेलने में सफल हो सके. इस दौरान उन्होंने कुल 27 विकेट अपने नाम किए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -