RECORD: सबसे कम गेंदे खेल विराट, रैना, रोहित के क्लब में पहुंचे एमएस धोनी
दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने फैंस को एक आखिरी बार खुशी का मौका दिया. आईपीएल सीज़न 11 में अपने घरेलू मैदान पर आखिरी मुकाबला खेल रही दिल्ली की टीम ने सीज़न की स्टार टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 34 रनों कड़ी शिकस्त दे डाली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में संघर्ष के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 162 रनों का सम्माजनक स्कोर खड़ा किया था, लेकिन चेन्नई इस आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद छह विकेट पर 128 रन ही बना सकी.
इस जीत से दिल्ली को कोई फायदा तो नहीं हुआ है, लेकिन उसने चेन्नई को अंकतालिका में पहले स्थान पर जाने से जरूर रोक दिया. चेन्नई इस समय दूसरे स्थान पर है. यह चेन्नई की इस सीजन में पांचवीं हार और दिल्ली की चौथी जीत है.
इस हार के बावजूद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के नाम के साथ एक कीर्तिमान और जुड़ गया है.
एमएस धोनी टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से 6000 रन पूरे करने वाले पांचवे बल्लेबाज़ बन गए हैं.
धोनी ने अब तक कुल 290 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6007 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी ने 24 अर्धशतक भी जमाए हैं.
खास बात ये है कि धोनी अकसर मिडिल ऑर्डर या निचले क्रम में बल्लेबाज़ी के लिए आते हैं, जिस दौरान उन्होंने 4407 गेंदे खेली हैं. जिसमें ये बड़ा कारनामा कर दिखाया.
धोनी से आगे इस लिस्ट में सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर शामिल हैं.
रैना ने टी20 क्रिकेट में 5538 गेंदों का सामना करते हुए 7708 रन बनाए हैं.
जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद विराट कोहली ने 5700 गेंदों में 7621 रन बनाए हैं. विराट ने धोनी से लगभग 1300 अधिक गेंदे खेली हैं.
मुंबई के कप्तान रोहित ने 5503 गेंदों में 7303 रन बनाए हैं. जो कि अकसर अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते दिखते हैं.
भारत, केकेआर और दिल्ली की टीम के लिए टी20 क्रिकेट खेले गंभीर ने भी धोनी से अधिक 5309 गेंदे खेलते हुए 6402 रन बनाए है.
इन आंकड़ों के लिहाज़ से ये माना जा सकता है कि धोनी अब भी टी20 क्रिकेट के बेताज बादशाह हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -