एक्सप्लोरर
PHOTOS: इस भारतीय स्टार के पिता ने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए छोड़ दी थी सरकारी नौकरी, दिलचस्प है कहानी
Nitish Kumar Reddy: नितीश कुमार रेड्डी के पिता ने उन्हें टीम इंडिया तक पहुंचाने के लिए बहुत संघर्ष किया. उन्होंने बेटे के करियर के खातिर सरकारी नौकरी छोड़ दी थी.

नितीश कुमार रेड्डी
1/6

टीम इंडिया में जगह हासिल कर पाना एक बड़ा चैलेंज होता है. रणजी ट्रॉफी से लेकर तमाम टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ही कहीं टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल पाता है. बेटे को टीम इंडिया में खेलता देखने के लिए कई बार पिता को भी बड़ा बलिदान देना पड़ता है.
2/6

हम आपको एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर की कहानी बताएंगे, जिनके क्रिकेट के चक्कर में पिता ने सरकारी नौकरी त्याग दी थी. जहां लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए कुछ भी कह गुजरने को तैयार होते हैं, वहीं इस स्टार के पिता ने सरकारी नौकरी ही छोड़ दी थी.
3/6

यहां बात हो रही है टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की. वही नितीश रेड्डी जिन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया.
4/6

नितीश को टीम इंडिया तक पहुंचाने में उनके पिता मुत्याला रेड्डी का बहुत बड़ा हाथ है. मुत्याला रेड्डी ने क्रिकबज से बात करते हुए बताया कि उन्होंने 25 साल की सर्विस बाकी रहते हुए सरकारी नौकरी छोड़ दी थी.
5/6

बता दें कि नितीश आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने सीजन में बैटिंग करते हुए 303 रन बनाए थे और बॉलिंग में 3 विकेट झटके थे. इस प्रदर्शन से नितीश ने भारतीय सिलेक्टर्स का ध्यान खींचा और उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली.
6/6

बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में नितीश ने डेब्यू किया. करियर के पहले अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में उन्होंने 16* रन बनाए. फिर दूसरे ही मुकाबले में नितीश ने कमाल करते हुए 74 रनों की पारी खेली और 2 विकेट भी झटके.
Published at : 16 Oct 2024 12:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
झारखंड
Advertisement


रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
Opinion